एक महीने के पप्पी को पीट पीट कर किया अधमरा, पशु क्रूरता का मामला दर्ज
उदयपुर से पशु क्रूरता का मामला सामने आया है जिसमे एक महिला द्वारा मात्र एक महीनेके श्वान के बच्चे को पीट पीट कर अधमरा कर दिया गया. शहर की एनिमलएड संस्था द्वारा पप्पी को रेस्क्यू कर आरोपी महिला पर केस दर्ज करवाया गया.
मामला ठोकर चौराहे के पास रेलवे कॉलोनी का है जहाँ एक महिला जिसका नाम संगीता है ने श्वान के बच्चे को पीट पीट कर घायल कर दिया, आस पड़ोस के लोगो ने रोकने की कोशिश की तब भी महिला नहीं रुकी.
वही के एक पशु प्रेमी ने एनिमल एड को सूचित किया जिसपर संस्थापक क्लेयर अब्राहिम के निर्देशन पर एनिमल एड के पशु क्रूरता निवारण अधिकारी दीन दयाल गोरा रेस्क्यू टीम में लक्ष्मण सिंह राठौड़ वह माधव सिंह देवड़ा के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा एक महीने का स्वान का बच्चा बुरी तरह से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था.
एनिमल रेस्क्यू टीम द्वारा पप्पी का रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में एडमिट कर इलाज प्रारंभ किया वहीँ एनिमल एड के पशु क्रूरता निवारण अधिकारी दीनदयाल गोरा द्वारा प्रताप नगर थाने में पशु क्रूरता अधिनियम आईपीसी ऐक्ट के तहत महिला पर मुकदमा दर्ज करवाया.