बाघदड़ा के पास गांव में आया मगरमच्छ, रेस्क्यू कर तालाब में छोड़ा
उदयपुर. बाघदड़ा नेचर पार्क के पास एक गांव में रविवार शाम को मगरमच्छ घुस गया. मौके पर वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के सदस्य पहुंचे आय उसे रेस्क्यू किया। रेस्क्यू कर उसे बाघदड़ा नेचर पार्क के तालाब में छोड़ा गया.
सोसाइटी के फाउंडर पदम सिंह राठौड़ ने बताया कि बाघदड़ा के पास गांव में एक मगरमच्छ घुस जाने पर वहां के लोगो ने सूचना दी थी। सूचना पर अपनी टीम के हर्षवर्धन सिंह, गजेंद्र नरेश, नकुल, गोविंद, राहुल प्रशांत के साथ मौके पर पहुंचे।
टीम के साथ वन विभाग के कर्मचारी हेमंत भी मौके पर आए तब तक वहां पर लोगो का जमावड़ा लग गया था। मगरमच्छ रोड के किनारे झाडियो में छिपा हुआ था। इसलिए रेस्क्यू में खतरा ज्यादा बढ़ गया था। आधे घंटे की मेहनत के बाद सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया।
पदम सिंह राठौड़ ने बताया कि उदयपुर संभाग में सबसे अधिक मगरमच्छ रेस्क्यू का रिकॉर्ड उनके नाम पर है। ये मगरमच्छ लगभग 8 फ़ीट लंबा था और लगभग 150 kg वजनी था। वन विभाग के समक्ष बाघदड़ा नेचर पार्क में रिलीज़ कर दिया गया।