उदयपुर एनिमल फीड संस्था ने किया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज

 उदयपुर एनिमल फीड संस्था ने किया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज

पशुओ के लिए समर्पित उदयपुर एनिमल फीड संस्था को उनके गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में एक ही दिन में 700 वालंटियर्स द्वारा एक साथ एक हज़ार से भी ज्यादा पशुओ को खाना खिलाया गया जिससे संस्था ने नया कृतिमान स्थापित किया, इस लक्ष्य के पूरे होने पर ट्रांसोसियाना वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा नवाजा गया.

ट्रांसोसियाना वर्ल्ड रिकॉर्ड के जयेश कोठारी ने संस्था द्वारा किये जा रहे पशुओ के उद्धार कार्यो के लिए सराहना की.

संस्था के संस्थापक डिंपल भावसार एवम रवि भावसार ने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक रविवार एवम प्रतिदिन शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर बेजुबानो को खाना एवं उनका फर्स्ट एड कार्यक्रम चलाया जाता है एवं वर्तमान में पशु चिकित्सालय के सयुक्त तत्वाधान रेबीज मुक्त कार्यक्रम चलाया जा रहा है

Related post