सर्दी से बचाव के लिए श्वानों के लिए बनाए घर

 सर्दी से बचाव के लिए श्वानों के लिए बनाए घर

उदयपुर | एनिमल प्राेटेक्शन साेसायटी की ओर से बंगला फाॅर श्वान पहल शुरु की गई जिसका उद्घाटन आज भट्ट जी की बाड़ी स्थित पार्क में वेस्ट प्लास्टिक की टंकी से बने बंग्लाेज काे रखकर किया गया।

इस मुहिम का शुभारंभ एडिशनल एसपी चंद्रशील ठाकुर और पशु पालन विभाग के एडवाजर डाॅ. ललित जाेशी ने फीता काटकर किया

साेसायटी की संस्थापिका डाॅ. माला मट्ठा ने बताया कि सर्दी ने दस्तक दे दी है। इस तरह के घरों से श्वानाें के बच्चाें और श्वानाें को बहुत राहत मिलेगी।

इन स्पेशल डॉग होम में एक कंबल अाैर रजाई भी हाेगी। जिससे वे सर्दी से बच सके। इन घराें की साेसायटी की अाेर से लगातार माॅनिटरिंग भी की जाएगी।

मट्ठा ने लाेगाें से अपील की है कि शहरवासी भी इस मुहिम से जुड़े और अपने क्षेत्रों में शवनो के लिए उपयुकय स्थानों पर ऐसे घर बनाये।

इस दाैरान एडिशनल एसपी चंद्रशील ठाकुर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शहरवासीयों काे भी इसमें आगे आना चाहिए।

स्वयं एक पशु प्रेमीज़ चंद्रशील ठाकुर ने कहा कि जीवाें से नफरत नहीं प्यार करना चाहिए, खासकर श्वान ऐसा प्राणी है जाे मनुष्य की पीड़ा काे भी समझता है और हमेशा से साथी बन कर रहा है।

कार्यक्रम में विशाल हिलाेरिया, रवि कुमावत, दिपांकर, नरेश जणवा, मनीष पंचाल, किरण भावसार सहित शहरवासी माैजूद रहे।

माला मट्ठा ने बताया कि शहर में और भी कई बंग्लाेज बना कर विभिन्न स्थानाें पर रखे जाएंगे। जिससे श्वानाें काे सर्दी से निजात मिल सके।

Related post