पिछोला में चलेगी पेडल बोट – निगम की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय

 पिछोला में चलेगी पेडल बोट – निगम की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय

उदयपुर नगर निगम में आज गैराज समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमे कचरा संग्रहण वाहनों, गोवर्धन सागर पिछोला में पेडल बोट एवं पब्लिक पार्क में बच्चो के मनोरंजन सुविधा आदि पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

खबर विस्तार से

बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय का सार

  • गोवर्धन सागर एवं पिछोला में चलेंगी पेडल बोट
  • निगम वाहनों में लगेंगे जीपीएस सिस्टम
  • सफाई व्यवस्था में निगम के ही वाहनों का होगा उपयोग
  • कचरा संग्रहण के लिए 20रु प्रति घर वसूलेगा निगम
  • उद्यानों में बच्चों के मनोरंजन के लिए लगेंगे झूले एवं ओपन जिम

नगर निगम गैराज समिति के अध्यक्ष मनोहर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी भी उपस्थित रहे।

मनोहर चौधरी ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि यूआईटी के वह क्षेत्र जिसमें हाल ही में घर घर कचरा संग्रहण सफाई व्यवस्था का जिम्मा नगर निगम को दिया गया है. अब से इन क्षेत्र में कचरा संग्रहण का कार्य निविदा के आधार पर करवाया जायेगा.

कचरा संग्रहण में 20 रुपए प्रति घर लेगा निगम।

बैठक में तय किया गया कि नगर निगम द्वारा यूआईटी के जिन क्षेत्रों में कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा हुई वहां से प्रति मकान ₹20 शुल्क वसूला जाएगा। यह शुल्क नगर निगम में जमा कराना होगा। वर्तमान में उदयपुर शहर के सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन कचरा इकट्ठा कर रहा है वहां से भी प्रति घर 20 रुपए लिए जा रहे है।

वाहनों में लगेंगे जीपीएस सिस्टम

समिति सदस्य देवेंद्र कुमार पुजारी द्वारा बताया गया कि निगम के कई वाहनों में जीपीएस सिस्टम नहीं लगे हुए हैं या खराब हो रहे है जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं की जा सकती है इस कारण सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगवाया जाए। संज्ञान में आने के पश्चात निगम उपमहापौर पारस सिंघवी ने समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी, गैराज अधीक्षक लखन लाल बैरवा को तुरंत सभी बड़े एवं छोटे वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगवाने एवं बंद हो रहे जीपीएस सिस्टम को सुधारने के निर्देश दिए साथ ही एक अलग कार्मिक की नियुक्ति कर प्रतिदिन निगम के सभी वाहनों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं जिससे प्रतिदिन उक्त वाहन के कार्य का भौतिक सत्यापन किया जा सके।

बंद पड़े वाहनों की होगी मरम्मत।

नगर निगम गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी द्वारा बैठक में संज्ञान में लाया गया कि निगम के कई वाहन मरम्मत के अभाव में बेकार पड़े हुए हैं जिनको उपयोग में लिया जा सकता है। उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से जल्द से जल्द वाहनों की मरम्मत करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।

गोवर्धन सागर एवं दाई जी की पुलिया में चलेंगी पेडल बोट।

नगर निगम गैराज समिति की बैठक में समिति सदस्य कमलेश मेहता एवं अली असगर  द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि गोवर्धन सागर एवं पिछोला झील में दाई जी की पुलिया के समीप पेडल बोट संचालन प्रारंभ किया जाए, जिससे निगम को आय होने के साथ-साथ पर्यटकों का मनोरंजन भी हो सकेगा। समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए गैराज अधीक्षक लखन लाल बैरवा को आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

लगेंगे झूले, ओपन जिम

नगर निगम गैराज समिति की बैठक में समिति सदस्य हीरा देवी मीणा एवं पूनम सिंह रावत द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि शहर के कई उद्यानों में बच्चों के मनोरंजन हेतु झूले एवं ओपन जिम आदि अन्य संसाधन लगवाया जाए। इस पर उपमहापौर पारस सिंघवी एवं समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने तय किया कि महापौर गोविंद सिंह टाक द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार जहा झूले एवं ओपन जिम आदि की आवश्यकता है उनके प्रस्ताव उद्यान शाखा से मंगवाया जाएगा और उद्यान समिति द्वारा तय किए स्थान के अनुसार ही पार्कों में झूले आदि लगवाए जायेंगे।

Related post