50 पर्यावरण प्रेमी पहुंचे गोरम घाट, उठाया झरने जंगल का रोमांच

 50 पर्यावरण प्रेमी पहुंचे गोरम घाट, उठाया झरने जंगल का रोमांच

उदयपुर. वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे ईको टूर के दूसरे चरण में शनिवार को 50 पर्यावरण प्रेमियों को राजसमंद जिले के रावली टॉडगढ़ अभ्यारण स्थित गोरमघाट ले जाया गया। टूर की शुरुआत सीसीएफ आरके जैन ने हरी झंडी दिखाकर की।
शनिवार अल सुबह उदयपुर से निकल कामलीघाट रेलवे स्टेशन से पहुंचे. वहां 11 बजे ट्रैन पकड़ 12:30 बजे गोरमघाट स्थित जोगी मंडी जलप्रपात पर पहुंचे। चहु और फैली हरियाली और जलप्रपात ने पर्यावरण प्रेमियों का मन मोह लिया।
कल कल बहते जलप्रपात में नहाने से खुद को रोक न पाए उदयपुर के बाशिंदे। पर्यावरण प्रेमी कनिष्क कोठारी ने उदयपुर वासियो को गोरमघाट की बायोडायवर्सिटी से अवगत कराया। तो वही वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर शरद अग्रवाल ने रावली टॉडगढ़ अभ्यारण में पाए जाने वाले जीव जन्तुओ जैसे तितलियाँ, किट पतंगो, पंछी व जानवरो के बारे में विविध जानकारी प्रदान दी.
बता दे की वन विभाग द्वारा अगला इको डेस्टिनेशन टूर 6 अगस्त को सीतामाता वन्यजिव अभ्यारण्य में रखा गया हैं। टूर ऑपरेटर कनिष्क कोठरी ने बताया की अगले टूर की बुकिंग पर्यावरण प्रेमी शरद अग्रवाल 7568348678 या कनिष्क कोठरी को 8769799989 पर करा सकते हैं।

Related post