राज्य स्तरीय जूनियर ओपन और बालिका फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता शुरू

 राज्य स्तरीय जूनियर ओपन और बालिका फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता शुरू

उदयपुर. राजस्थान राज्य शतरंज संघ की मेजबानी में व चेस इन लेकसिटी, बुद्धिबल सेवा संस्थान, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान राज्य स्तरीय जूनियर ओपन व बालिका फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आगाज भुवाणा स्थित अर्बन स्क्वायर मॉल में हुआ।

आयोजन सचिव विकास साहू ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जयंत चतुर्वेदी, मनीष श्रीमाली कोषाध्यक्ष जालौर जिला शतरंज संघ, लेकसिटी संरक्षक तुषार मेहता, राजस्थान राज्य शतरंज संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र तेली व कार्यक्रम की अध्यक्षता लेकसिटी अध्यक्ष राजीव भारद्वाज द्वारा की गई। 

शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित राज्य प्रतियोगिता के पांचवे चक्र के बाद प्रतियोगिता की चीफ आर्बिटर मोनिका साहू ने बताया कि उदयपुर की दक्षिता कुमावत ने भीलवाड़ा की आराध्या उपाध्याय को हराकर एकल बड़त बनाई हुई है। 

इसी तरह अन्य परिणामों में जोधपुर की यशा कलवानी ने भीलवाड़ा की नंदिनी पुरोहित को, जयपुर की आशी उपाध्याय ने उदयपुर की आयत बजाज को, उदयपुर की कियाना परिहार ने बीकानेर की अनन्या संखला को, जोधपुर की नाव्या राठी ने भीलवाड़ा की तेजस्विनी शर्मा को, चित्तौड़ की सुहानी मुनेत ने उदयपुर की वीरा खाके को, उदयपुर की चारवि माहेश्वरी ने बीकानेर की याचिका चौधरी को, दोसा की कनिष्का अंडना ने चित्तौड़ की यशस्विनी भट्टाचार्य को हराकर प्रतियोगिता में बड़त बनाई हुई है। 

इस प्रतियोगिता के फेयर प्ले आर्बिटर नीलेश कुमावत ने बताया कि बालक वर्ग में उदयपुर के व्रशंक चौहान ने जयपुर के गौरंश शर्मा को, बीकानेर के हर्षवर्धन स्वामी ने गंगानगर के अमन बलाना को हराकर प्रतियोगिता में आगे है। 

Related post