हारवर्ड बिज़नेस रिव्यु की एडवाइजरी कौंसिल में उदयपुर की भाग्यश्री पंचोली मेम्बर नियुक्त

 हारवर्ड बिज़नेस रिव्यु की एडवाइजरी कौंसिल में उदयपुर की भाग्यश्री पंचोली मेम्बर नियुक्त

– आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस और बायोमेट्रिक प्राइवेसी पर समीक्षा करेंगी

प्रतिष्ठित मैगज़ीन हारवर्ड बिज़नेस रिव्यु ने उदयपुर की भाग्यश्री पंचोली को उनकी एडवाइजरी कौंसिल में मेम्बर नियुक्त किया है. हारवर्ड की विभिन्न इकाइयों में भाग्यश्री को बायोमेट्रिक प्राइवेसी के लिए सलाहकार का पद मिला है.

भाग्यश्री बताती है कि पूर्व में उन्होंने आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस और बायोमेट्रिक प्राइवेसी पर गहन पेपर वर्क किये है जिनमे बायोमेट्रिक प्राइवेसी किस तरह काले धन को वैध बनाने से रोकने के लिए कारगर है साथ फाइनेंसियल पेमेंट सिस्टम में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

उदयपुरवाले.com से बात करते हुए भाग्यश्री पंचोली ने बताया कि उनकी कंपनी आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस और बायोमेट्रिक प्राइवेसी पर काम करती है, वे आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की ऑडिट करती है. भाग्यश्री यूरोपियन यूनियन की आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस एक्ट की टास्क फाॅर्स में भी मेम्बर रही है.

एडवाइजरी कौंसिल में भाग्यश्री अब हारवर्ड बिज़नेस रिव्यु में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस और बायोमेट्रिक प्राइवेसी के तहत पब्लिश होने वाले किसी भी पेपर, रिसर्च आदि में अपने अनुभवों के आधार पर समीक्षा करेंगी. भाग्यश्री ने बताया कि यह एक सम्मानजनक एवं ज़िम्मेदारी का कार्य है जिसमे कई देशो की सरकार तक शामिल होती है, वे आइसलैंड के लिए काम करेंगे जिसमे आइसलैंड गवर्नमेंट आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की सहायता से अपनी भाषा को संरक्षित करना चाहती है.

भाग्यश्री कानून विशेषज्ञ है, साथ ही आल रिमोटली नामक स्टार्टअप की संस्थापक है. उन्हें 2021 में एशिया के 30 प्रभावशाली लॉ प्रोफेशनल में शामिल किया गया था.  

Related post