1 किलो चरस और कारतूस के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

 1 किलो चरस और कारतूस के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

सुखेर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 1 किलो चरस जब्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी योगेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण द्वारा जिले में मादक पदार्थ/शराब तस्करी एवं आर्म्स एक्ट की रोकथाम हेतु अभियान चलाया हुआ है. अभियान के तहत एनएच 8 पर गश्त कर रहे थे. 

दौराने के गश्त हाईवे आरएसईबी ऑफिस के थोड़ा आगे पहुंचे जहां नाथद्वारा से उदयपुर की तरफ एक कार खड़ी थी. उसके पास पहुंचे तो उक्त कार का चालक पुलिस वाहन को देखकर भगाने लगा. जिस पर कार का पिछा कर कार को रुकवाया तो कार में ड्राईवर सहित चार व्यक्त बैठे थे.

उन्होंने अपना नाम पायडा निवासी प्रवीण उर्फ रौनक जैन, घंटाघर निवासी जगत पालीवाल, धानमंडी निवासी शक्ति सिंह और हरिद्वार अभी दूध तलाई निवासी अनुप गिरी बताया. कार की तलाशी ली तो उसमे 1 किलो 80 ग्राम चरस मिली जो अवैध थी. साथ ही एक मैगजीन और चार कारतूस मिले. इस पर चारों को गिरफ्तार किया.

कार्यवाही में मुख्य भूमिका हेड कांस्टेबल नारायण सिंह और कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह की रही. इसके अलावा एएसआई हरिशचन्द्र, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार भी कार्यवाही में थे. 

Related post