एक ही तो दिल है सरबजीत, कितनी बार जीतोगे?

 एक ही तो दिल है सरबजीत, कितनी बार जीतोगे?

उदयपुर के मेजर सरबजीत सिंह की कमाण्ड में सिख रेजिमेंट ने गणतंत्र दिवस परेड 2024 की “बेस्ट मार्चिंग कंटिनजेंट” का ख़िताब जीता है। 

30 जनवरी 2024 को दिल्ली में हुए समारोह में इस ऐतिहासिक जीत की ट्रॉफी सिख रेजिमेंट के मेजर सरबजीत सिंह को भारतीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा दी गई। 

 मेजर सरबजीत सिंह ने बताया कि वे इस जीत का श्रेय अपनी कंटीजेंट के इंस्ट्रक्टरों व जवानों को देते है जिन्होंने मेजर के साथ दिन रात, कड़कती सर्दी की परवाह किए बिना, मेहनत कर इस मुक़ाम को हासिल किया है। 

Related post