बाल वैज्ञानिक प्रशस्ति अरोड़ा का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

 बाल वैज्ञानिक प्रशस्ति अरोड़ा का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

विज्ञान और तकनीकी विभाग द्वारा कोटा में ‘स्वास्थ्य और कल्याण के लिये परितंत्र को समझना’ विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में सेंट एन्थोनीज़ सीनियर सेकंडरी विद्यालय की तीन टीम ने भाग लिया तथा उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए छात्रा प्रशस्ति अरोड़ा का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ।

उन्होंने अपना शोध ‘टू स्टेडी द इफैक्टस ऑफ चेंजस इन सराउडिंगस डयू टू नॉन नेटिव प्लांटस’ विषय पर प्रस्तुत किया।

अब प्रशस्ति अरोड़ा गुजरात में होने वाली ‘राष्ट्रीय स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस’ प्रतियोगिता में राजस्थान का नेतृत्व करेंगी। प्रशस्ति का मार्गदर्शन विद्यालय के विज्ञान शिक्षक भीम बहादुर द्वारा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य विलियम डिसूजा ने छात्रा को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं ।

Related post