आल इंडिया मास्टर्स बैडमिंटन में उदयपुर के चाँद चावत का बेहतरीन प्रदर्शन

 आल इंडिया मास्टर्स बैडमिंटन में उदयपुर के चाँद चावत का बेहतरीन प्रदर्शन

आल इंडिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट शुक्रवार को अंडर 35 और अंडर 50 के फाइनल मुकाबले हुए. जिसमे उदयपुर के चाँद चावत ने अंडर 45 में मिक्स डबल्स में रजत पदक, और सिंगल्स में कांस्य पदक जीता है. प्रतियोगिता में हिमानी पुनिया ने अंडर 40 में रजत पदक अपने नाम किया.

चाँद चावत ने बताया कि नेशनल लेवल में अब तक की यह उनके बैडमिंटन करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है. जिसके लिए वे अपने परिवार, मित्रो और उनके द्वारा ट्रेनिंग पा रहे विद्यार्थोयों का आभार व्यक्त करते है जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया.

मिक्स डबल्स के फाइनल में राजस्थान के चाँद चावत एवं कर्णाटक की यास्मीन शेख के सामने गुजरात के समीर अब्बासी और पूजा मेहता को हार का सामना करना पडा.

राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव के के शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.

Related post