बैडमिंटन: चाँद चावत ने रचा इतिहास, एशिया सीनियर ओपन में जीते दो मैडल

 बैडमिंटन: चाँद चावत ने रचा इतिहास, एशिया सीनियर ओपन में जीते दो मैडल

उदयपुर के सीनियर बैडमिंटन खिलाड़ी चाँद चावत ने वियतनाम में चल रही एशिया सीनियर ओपन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक सिल्वर और ब्रोंज मैडल जीता. चावत, भारत के पहले खिलाडी है जिन्होंने एशिया सीनियर ओपन में दो मैडल जीत देश का नाम बढाया है.

चावत, 12 से 17 दिसम्बर को वियतनाम में एशिया सीनियर ओपन प्रतियोगिता में अंडर-45 आयु वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है. उन्होंने मेन डबल्स में सिल्वर मैडल जीता वहीँ मिक्स डबल्स में ब्रोंज जीता. चाँद चावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि यह उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है.

चाँद चावत का चयन उदयपुर और गोवा में हुई नेशनल लेवल टूर्नामेंट में श्रेष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ. इस प्रतियोगिता ने अलग अलग आयु वर्ग में देशभर से 51 खिलाडियों के दल ने भाग लिया..

Related post