राज्यपाल श्री मिश्र 20 से 22 तक उदयपुर दौरे पर
उदयपुर, 19 दिसंबर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र बुधवार 20 दिसंबर से शुक्रवार 22 दिसंबर तक उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल बुधवार 20 दिसंबर की सुबह 11 बजे राजकीय विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से कार द्वारा सर्किट हाउस आएंगे। राज्यपाल श्री मिश्र दोपहर 12.05 बजे महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विवि के विवेकानंद सभागार में आयोजित विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। वे वहां से 2.30 बजे राजसमंद के पिपलांत्री गांव के लिए प्रस्थान करेंगे तथा वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर पुनः शाम 5.30 बजे उदयपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
राज्यपाल श्री मिश्र गुरुवार 21 दिसंबर की दोपहर 12 बजे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 31वें दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगे तथा यहां से 3.10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। राज्यपाल शाम 5.30 बजे शिल्पग्राम पहुंचकर यहां शिल्पग्राम उत्सव 2023 का शुभारंभ करेंगे। वे पुनः रात्रि 8.05 बजे सर्किट हाउस आएंगे। राज्यपाल श्री मिश्र 22 दिसंबर की सुबह 10.40 बजे टाइगर हिल हेलीपेड पहुंचेगे और यहां से स्टेट हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। राज्यपाल पुनः इसी दिन अपराह्न 3.50 बजे स्टेट हेलीकॉप्टर से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 4 बजे राजकीय विमान से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने राज्यपाल की तीन दिवसीय यात्रा के मद्देनजर आगमन से लेकर प्रस्थान तक सुरक्षा, एस्कॉर्ट, कारकेड व्यवस्था, परिवहन, आवास, चिकित्सा, दूरसंचान आदि अन्य व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पोसवाल ने राज्यपाल की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजीव द्विवेदी ने बताया कि महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पर आगमन व प्रस्थान पर वल्लभनगर एसडीएम हुकुम कुंवर, सर्किट हाउस व टाइगर हिल हेलीपेड के लिए बड़गांव एसडीएम रमेश चन्द्र बहेडिया, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह के दौरान विवेकानंद ऑडिटोरियम के लिए एमएलएसयू रजिस्ट्रार विनय पाठक और एमपीयूटी के दीक्षान्त समारोह के दौरान विवेकानंद ऑडिटोरियम के लिए राजस्थान स्टेट कॉपरेटिव ट्राईबल एरिया डवलपमेंट फेडरेशन लिमिटेड के जनरल मैनेजर दिनेश कुमार मण्डोवरा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।