सी. पी. एस. के हरमन बने राजस्थान टीम के कप्तान


उदयपुर के सीपीएस स्कूल के कक्षा 9 के छात्रा – हरमन पंडित, राजस्थान की बैडमिंटन टीम (14 आयु वर्ष ) के कप्तान बनें।
हरमन ने हाल ही अजमेर में संपन्न हुए राष्ट्र स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ,प्रथम स्थान प्राप्त करके ये स्थान हासिल किया।
हरमन ने इससे पहले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर राष्ट्र स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में जगह बनाई ,जहां उन्होंने 9 मैचों मैं शानदार जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरमन अब दिल्ली में 3 से 8 जनवरी तक होने वाली राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सी.पी.एस. व राॅकवुड्स की चेयरपर्सन -श्रीमती अलका शर्मा, निदेशक प्रशासन-श्री अनिल शर्मा, निदेशक-श्री दीपक शर्मा, संयुक्त निदेशक – श्री विक्रमजीत सिंह शेखावत, प्रशासक- श्री सुनील बाबेल, प्राचार्या – श्रीमती पूनम राठौड़ व प्रधानाध्यापिका श्रीमती कृष्णा शक्तावत ने हरमन के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।