अंगद पाल सिंह का इंडियन आर्मी में चयन
द रेडियंट एकेडमी के छात्र का इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है. अंगद ने दो वर्ष जेईई की तैयारी रेडियंट से की है और कक्षा 12वी के मार्क्स के आधार पर उनका चयन एसएसबी इलाहाबाद के लिए हुआ जहा 5 दिन की कठिन चयन प्रक्रिया होती है जिसे पार करना अत्यंत चुनौतीभरा होता है. अंगद की माताजी भी आर्मी में कार्यरत है.
इंडियन आर्मी की टीईएस (टेक्निकल एंट्री स्कीम) के तहत अंगद ने ऑल इंडिया 110 रैंक हासिल की रेडियंट निदेशक कमल पटसरिया ने बताया कि अंगद अब महो (मध्यप्रदेश) में ट्रेनिंग के पश्चात इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में जायेगे जहा से लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त होगे.
निदेशकों नितिन सोहने, जंबू जैन एवं शुभम गालव ने कहा कि यह उदयपुर के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि शहर का बेटा देश की सेवा के लिए चयनित हुआ हैं. एमडीएस निदेशक डॉ शैलेंद्र सोमानी ने अंगद और परिवार को बधाई प्रेषित की.