सीपीएस के भविष्य ने ओलिंपियाड में मारी बाज़ी, इंटरनेशनल लेवल पर पाया प्रथम स्थान


शहर के न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल के भविष्य अग्रवाल ने सांइस ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित – इंटरनेशनल सोशल स्टडीज़ ओलम्पियाड में कक्षा 10 के भविष्य अग्रवाल ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त करके इंटरनेशनल रेंक, रिजनल रेंक तथा जोनल रेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सांइस ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली द्वारा भविष्य अग्रवाल को 1000 रुपये का पुरस्कार, इंटरनेशनल गोल्ड मेडल तथा सर्टीफीकेट ऑफ़ आउटस्टैंडिंग परफोरमेंस से सम्मानित किया जाएगा।
भविष्य की इस उपलब्धि ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया साथ ही अपने अभिभावको का नाम भी रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती अलका शर्मा ने भविष्य अग्रवाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा प्राचार्या – श्रीमती पूनम राठौड़ ने बधाई देते हुए शुभकामनाएँ दी।