सिटी पेलेस के ऐतिहासिक माणक चौक में हुआ “योगोत्सव मेवाड़”
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिन नहीं अपितु पूरे 100 दिन तक मनाने का आह्वान किया है। इसी के अन्तर्गत थीम ”100 दिन 100 ऐतिहासिक स्थलों पर योगाभ्यास – योगोत्सव” के तहत प्रातः 6 बजे सिटी पेलेस के माणक चौक में “योगोत्सव मेवाड़” सम्पन हुआ।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर एवं के गायत्री परिवार राजसमंद योग संस्था के समन्वय से इसे सम्पन्न किया गया ।
यह आयोजन पूरे देश में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की स्वायत्तशासी निकाय मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग द्वारा स्थानीय योग संस्थानों को साथ लेकर किया जा रहा है।