उमरड़ा मे अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर की ओर से अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज सनराइज नर्सिग कॉलेज उमरड़ा में विशेष जागरूकता एंव योगाभ्यास कार्यक्रम तथा प्रदर्शनी, योग के महत्व पर मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और मैजिक शौ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविधालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेश दीक्षित, वरिष्ट आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोभालाल ओदिच्य एवं सनराइज ग्रुप के चैयरमैन हरीश राजानी तथा केन्द्रीय संचार ब्यूरो के परवेश कमुार उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे सांसद अर्जुन लाल मीणा ने योग की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिए योग का बड़ा महत्व है। उन्होने कहा कि योग से स्वास्थ्य लाभ के साथ -साथ शारीरिक एवं मानसिक शातिं मिलती है। उन्होने उपस्थित सभी नर्सिग के छात्र एवं छात्राओं से योग को अपनी दैनिक जीवनशैली मे अपनाने की अपील की।
इस अवसर पर योग प्रशिक्षक गोरव शर्मा के नेतृत्व में विकास मेनारिया एवं दरप सिंह, रिमझिम शर्मा द्वारा सादकों को योगा प्रदर्शन करवाया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम मे उच्च रक्तताप एंव मिरगी के रोग वाले व्यक्तियो को कपाल भाति का अभ्यास सावधानीपूर्वक करने की सलाह दी। उन्होने ऐसिडिटी के रोगी के लिए शीतली एंव शीतकारी करने तथा तनाव और अनिद्रा के लिए भ्रामरीं एंव कमरदर्द के लिए भुजंगासन, शलभासन एंव अन्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान जादुगर एम लाल लक्षकार द्वारा मैजिक शो के माध्यम से योग के महत्व का संदेश दिया एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेताओ को विभाग की ओर से सांसद द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।