गांधी ग्राउण्ड में 8 हजार से अधिक लोगो ने योगाभ्यास कर मनाया योग महोत्सव

 गांधी ग्राउण्ड में 8 हजार से अधिक लोगो ने योगाभ्यास कर मनाया योग महोत्सव

उदयपुर, 21 जून। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार योग फॉर वसुधैव कुटुम्बकम“ थीम पर 9 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बुधवार को उदयपुर जिलेभर में उत्साह व समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के विभिन्न ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय में भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का उत्साह दिखा।

गांधी ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह का शुभारंभ जिला कलक्टर ताराचंद मीणा एवं समाजसेवी पंकज कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान जिला कलक्टर के निर्देशन में समस्त प्रशासनिक अधिकारी-कार्मिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजनों से पूर्ण उत्साह के साथ भागीदारी निभाते हुए इस वृहद स्तरीय आयोजन को सफल बनाया।

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने आयुर्वेद एवं योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसमें बताए गये नियमों का पालन करने की सलाह दी। कलक्टर ने उदयपुवासियों से आह्वान किया कि स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन के लिए योग के दैनिक दिनचर्या में शामिल करें और नित्य योग करते हुए निरोगी जीवन की सौगात प्राप्त करें । उन्होंने आयुर्वेद विभाग एवं राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार के साझे में नियमित होने वाले योग कार्यक्रम एवं जागरूकता गतिविधियों की सराहना करते हुए योग विशेषज्ञ वैद्य शोभालाल औदीच्य के प्रयासों को अनुकरणीय बताया।

इस दौरान अतिरिक्त निदेशक वैद्य प्रद्युम्न कुमार राजोरा ने बताया कि योग शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। प्राचार्य प्रो. महेश दीक्षित ने नियमित योग करने की बात कही वहीं  जिला नोडल अधिकारी उप निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. बद्रीनारायण मीणा ने भी योग का महत्व बताया।

जिला स्तरीय आयोजन में हर उम्र, वर्ग के 8 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने योगाभ्यास किया। वहीं जिले के सभी ब्लॉक्स के साथ विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय व शहर में 30 से अधिक स्थानों पर हुए योग कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों ने योगाभ्यास करते हुए स्वास्थ्य लाभ लिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) प्रभा गौतम, आरएनटी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकरलाल बामनिया, आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ भूपेंद्र शर्मा, सहायक निदेशक डॉ सत्येंद्र सिंह, एनसीसी के लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेमशंकर श्रीमाली, समाजसेवी गिरीश भारती सहित अनेक योग प्रेमियों सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों ने योगाभ्यास करते हुए निरोगी जीवन का आदर्श प्रस्तुत किया। 

Related post