जुडवा भाई बहन ने जीते तैराकी में पदक
भीलवाड़ा के शाहपुरा में चल रही राज्य स्तरीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता 2023 के आखरी दिन उदयपुर के जुड़वा भाई बहन विधि एवं विधान सनाढ्य ने अपने अपने केटेगरी में स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त किये.
खेलगांव तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल ने बताया कि विधि ने 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्राक में स्वर्ण पदक हासिल किया तो विधान ने 200 मीटर बटरफ्राल्ई एवं 4 x 100 मेडले में रजत पदक प्राप्त किया।
साथ ही तैराक सृजन सिह ने भी 50 मीटर बे्रस्ट स्ट्राक में स्वर्ण पदक, 400 मीटर फ्री एवं 4 x 100 मीटर रिले में रजत पदक प्राप्त किया। इसी तरह उत्सवी दवे ने 100 मीटर बेक एवं 4 x 100 मीटर रिले में कास्य पदक प्राप्त किया।
इन सभी तैराको की उपलब्धि पर खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, जिला खेल अधिकारी सुनीता भण्डारी, राजस्थान तैराकी संघ के सचिव विनोद सनाढय, राजसमंद काग्रेस संगठन महामंत्री गोविन्द सनाढ्य, खेलगांव के प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत (बाक्सिंग), रिना पुरोहित (योगा), शिवांगी, आकांशा कानावत (शुटींग), जितेन्द्र सिंह भाटी (स्केटींग), भुपेन्द्र सिंह (जिम), खेमराज गमेती (टेनिस), उषा आचरज (बास्केटबाल), शाहरूख (क्रिकेट), कनिष्का (हाॅकी प्रशिक्षक), भृगुराज सिंह (तीरंदाजी) अन्य सभी प्रशिक्षको एवं कार्यालय कार्मिकों ने इस उपलब्धि पर बधाईया प्रेषित की।