एमपीयूएटी में हाईटेक श्रीअन्न वाटिका का शुभारंभ
आज दिनांक 21 जून 2023 को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष गतिविधि के अंतर्गत कृषि तकनीकी उद्यान में हाईटेक श्रीअन्न वाटिका का उद्घाटन कुलपति डॉक्टर अजीत कुमार कर्नाटक द्वारा पोषक एवं मोटे अनाजों की बुवाई कर किया गया ।
विश्वविद्यालय में राजस्थान की भौगोलिक स्थिति के हिसाब से उगाये जाने वाले 8 तरह के मोटे अनाजों को हाईटेक तकनीकी से उगाया गया है। जिसमें ड्रिप इरिगेशन एवं मल्चिंग का उपयोग किया गया हैं। इस हाईटेक तकनीकी से कम पानी में अधिक पैदावार के साथ खरपतवार नियंत्रण रहेगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने अपने वक्तव्य मैं कहा कि पोषक और मोटे अनाज ना सिर्फ अपने देश के किसान को समृद्ध बनाते हैं बल्कि इसके उपयोग से स्वस्थ जीवन को बढ़ावा मिलता है।
इस अवसर पर डॉ अरविंद कुमार वर्मा अनुसंधान निदेशक ने बताया की ये वाटिका विश्व विद्यालय की पहली हाईटेक श्रीअन्न वाटिका है इसका अनुसरण करते हुए विश्व विद्यालय की सभी अनुसंधान इकाइयों पर ऐसी ही वाटिका स्थापित की जाएंगी जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध कराए जायेंगे।
डॉ महेश कोठारी डीपीएम एवं विभागाध्यक्ष ने मृदा एवं जल अभियांत्रिकी विभाग ने बताया कि हाईटेक श्रीअन्न वाटिका से कृषकों को मिलेट की हाईटेक खेती की प्रेरणा मिलेगी जिससे वे अधिक गुणवत्ता व उपज प्राप्त करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एवं कृषि तकनीकी उद्यान प्रभारी डॉ मनजीत सिंह ने मुख्य आठ मिलेट्स के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी एवम कृषि तकनीक उद्यान पर स्थापित विभिन्न तकनीक एवं अनुसंधान कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता सीटीएई डॉ अनुपम भटनागर, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डूंगरपुर डॉ आरपी मीणा, ओएसडी डॉ विरेंद्र नेपालिया, ज्वार परियोजना इंचार्ज डॉ हेमलता दाधीच, डॉ एस एस मीणा, डॉ बी जी छीपा, डॉ आर मंडोत, डॉ उर्मिला, इंजी. के एस परमार, श्रीमती दामिनी आर्य एवं मृदा एवं जल अभियांत्रिकी विभाग के एमटेक , पीएचडी के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।