डॉ. पीयूष चौधरी को पी एच डी उपाधि एवं स्वर्ण पदक

 डॉ. पीयूष चौधरी को पी एच डी उपाधि एवं स्वर्ण पदक

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के सोलहवें दीक्षांत समारोह में राजस्थान के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक द्वारा डॉ. पीयूष चौधरी को पीएच.डी. डिग्री प्रदान की गई साथ ही कृषि संकाय में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

राजस्थान कृषि महाविद्यालय के शस्य विज्ञान के प्रो. दिलीप सिंह के मार्गदर्शन में ‘‘एकल संकरण संकर मक्का (जिया मेज एल.) का जस्ता आधारित अतिसूक्ष्म उर्वरक के पर्णीय प्रयोग एवं परिवर्तित उर्वरता स्तरों के तहत निष्पादन’’ विषय पर उन्हें उपाधि प्रदान की गई।

उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया।

Related post