झलक राष्ट्रीय सीनियर बॉक्सिंग के क्वार्टर फाइनल में


भोपाल मध्यप्रदेश में चल रही नेशनल सीनियर वुमन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उदयपुर की अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर झलक तोमर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान बना लिया है.
आज हुए मुकाबले में उन्होंने आसाम की बॉक्सर कम्पी बोरो को एक तरफा 5 : 0 से हराकर बाहर किया।
बॉक्सिंग कोच नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि झलक 50 किलो भार वर्ग में प्रतिनिधित्व कर रही है, इसी वर्ग मे विश्व चैंपियन निखत जरीन, अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर अनामिका हुड्डा, कल्पना और शिवेंद्र कौर भी अंतिम 8 में अपना स्थान बना चुकी है।