अंतर्राष्ट्रीय बिलो 1600 रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता शुरू

 अंतर्राष्ट्रीय बिलो 1600 रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता शुरू

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, राजस्थान राज्य शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ, के तत्वावधान में एडवोकेट प्रेमचंद्र मोगरा स्मृति विंटर कप क्लासिकल बिलो 1600 अंतराष्टीय फीडे रेटेड ओपन शतरंज प्रतियोगिता शुरू।

संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री राजकुमार जी फत्तावत (राष्ट्रीय महामंत्री बीजेएस) ने बोर्ड पर पहली चाल चलकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में विनोद फांडोत (चेयरमैन जीटो चैप्टर, उदयपुर) जितेंद्र आचलिया, सुरेश खटीक (प्रशासनिक अधिकारी, नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर), मुकेश कलाल (जिला अधिकारी, आबकारी विभाग)  व आयोजन समिति की ओर से राजीव भारद्वाज (अध्यक्ष), मनीष मोगरा (आयोजन प्रमुख), राजेंद्र तेली (चीफ आर्बिटर) उपस्थित थे।

ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री विकास साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत सहित 8 फेडरेशन जिसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड, नेपाल, श्रीलंका, ट्यूनीशिया, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के खिलाड़ी व देश भर से 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । 

प्रतियोगिता कुल 9 चक्रों में आयोजित होगी वही प्रथम चक्र के पश्चात परिणाम इस प्रकार है ,महाराष्ट्र के जयेश सबकले ने दिल्ली के सत्यम प्रकाश को, महाराष्ट्र के मीतेश जेतावा दिल्ली के अभिनव राज को गुजरात के डॉक्टर संजय नाते ने महाराष्ट्र के चंद्रकांत चौधरी को उत्तर प्रदेश के संभव जैन ने श्रीलंका के जयरत्ने को राजस्थान के अमन मौलाना ने महाराष्ट्र के केदार को तेलंगाना के सहायक पेज ने दिल्ली के भंडारी एसके को गुजरात के शिवांश रौनक भाई बट ने दिल्ली के श्रेयस को बिहार के विशाल शर्मा ने गुजरात के नीरज सांगवी को ऑस्ट्रेलिया के रेयांश चक्रवर्ती ने उत्तर प्रदेश के सचिन रामबाबू को आंध्र प्रदेश के रामकुमार ने तेलंगाना के विश्वानंद को दिल्ली के एच एस वर्मा ने तेलंगाना के प्रदीप रेड्डी को हराकर प्रतियोगिता में बढ़त प्राप्त की वही मध्य प्रदेश के उच्च वरीयता प्राप्त प्रिंस लोबो को लेकसिटी के तुषार डामोर ने ड्रॉ पर रोका।

प्रतियोगिता का चौथा चक्र शनिवार को प्रातः 9:00 बजे खेला जाएगा।

Related post