सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस का आयोजन

 सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस का आयोजन

सपेटिया स्थित सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल में 53वां पृथ्वी दिवस मनाया गया। सीडलिंग में Invest in our planet’ (हमारे ग्रह में निवेश करें) थीम पर आधारित विभिन्न स्तरों पर भिन्न- भिन्न तरीके से मनाया गया।

कक्षा 1 तथा 2 के विद्यार्थियों ने हैंड प्रिंटिंग एवं बलून डबिंग द्वारा पृथ्वी दिवस को मनाया वही कक्षा 3 के विद्यार्थियों द्वारा अर्थ डे पर कविता एवं लघु नाटिका का मंचन किया गया। कक्षा 4 हेतु चित्र प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा 5 में बुक मार्क प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पांचवी की लविषा तलेसरा प्रथम स्थान पर रही। कक्षा 6 के विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर बनवाए गए जिसमें 6 स की रीयांशी कस्तूरी प्रथम स्थान पर रही।

कक्षा 7 के विद्यार्थियों हेतु स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें काव्या चौधरी प्रथम रही। कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने पृथ्वी दिवस पर अनुच्छेद लेखन द्वारा अपने भावों को व्यक्त किया जिसमें कक्षा 8 स की मैत्री ढोंढियाल प्रथम रही।

सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

चेयरमैन हरदीप बक्ष्शी ने सभी छात्र&छात्राओं को अपनी पृथ्वी के प्रति जिम्मेदार रहने के लिए प्रेरित किया।   

Related post