57 विस्फोटक छड़ व 66 डेटोनेटर तार बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार

 57 विस्फोटक छड़ व 66 डेटोनेटर तार बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार

गोवर्धनविलास थाना पुलिस द्वारा अवैध विस्फोटक सामग्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग मामलो में कुल  57 विस्फोटक छड़ व 66 डेटोनेटर तार बरामद कर 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी संजीव ने बताया कि पुलिस टीम ने दो अलग-अलग कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सुमेर सिंह निवासी कुण्डाल, मेडीफला, गोवर्धनविलास व दीपक निवासी हनुमान फला कुण्डाल, गोवर्धनविलास के कब्जे से कुल 57 एक्सप्लोजिव छड व 66 डेटोनेटर तार बरामद किये और दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

प्रथम घटना का विवरण

दिनांक 20.04.2023 को सूचना मिली की एक व्यक्ति कुण्डाल गांव में अवैध विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहा है। जिस पर टीम ने कुण्डाल जाकर सुमेर सिंह पिता हरिसिंह के कब्जे से कुल 47 एक्सप्लोजिव छड (गुल्ले) व 50 डेटोनेटर तार बरामद कर उसको मौके से गिरफ्तार किया गया।

द्वितीय घटना का विवरण

दिनांक 20.04.2023 को दुसरी सूचना मिली कि एक व्यक्ति काया गांव में अवैध विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहा है। जिस पर टीम ने काया पहुंच कर दीपक के कब्जे से कुल 10 एक्सप्लोजिव छड (गुल्ले) व 16 डेटोनेटर तार बरामद कर उसको मौके से गिरफ्तार किया गया।

टीम सदस्यः-

संजीव स्वामी थानाधिकारी, गोवर्धनविलास, नारायण लाल उ.नि., कालु लाल स.उ.नि., देवेन्द्र पुरी स.उ.नि., गंगा राम स.उ.नि., हेड कांस्टेबल गणेश सिंह (विशेष योगदान), कांस्टेबल दिनेश सिंह (विशेष योगदान), भगवती लाल (विशेष योगदान)।

Related post