विद्यार्थियों को दी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी
उदयपुर. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव में सड़क सुरक्षा के तहत प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, उदयपुर के तत्वावधान जागरूकता कार्यक्रम हुआ। परिवहन निरीक्षक इनेश खत्री एवं आधार फाउंडेशन से नारायण चौधरी ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों से परिचित करवाते हुए जागरूक किया।
प्रधानाचार्य बीना नाहर ने बताया कि इस अवसर पर अनिता बाबेल के निर्देशन में कुसुम, साक्षी, ममता, खुशी, अर्पिता, चेतना, अंजली, वर्षा, संजना, भूमिका आदि छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से रोड सेफ्टी का संदेश दिया गया। अतिथियों का स्वागत सुनील भट्ट ने किया। परिवहन निरीक्षक खत्री ने विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ को रोड सेफ्टी शपथ दिलवाई। संचालन नेहा कुदाल ने किया।