रेडिएंट एकेडमी के सौम्य राज सिंह डालावत का एनडीए में चयन
उदयपुर. रेडिएंट एकेडमी के विद्यार्थी का एनडीए की लिखित परीक्षा में चयन हुआ है। एनडीए की परीक्षा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रमों के सेना, नौसेना और वायु सेना के विंग में प्रवेश के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है।
सौमय सिहं एम.डी.एस मेे 12 कक्षा में अध्ययन कर रहा है व रेडिएंट एकेडमी से आईआईटी जेईई की तैयारी भी कर रहे है।रेडिएंट एकेडमी के निदेशक कमल पटसारिया, जम्बू जैन, नितिन सोहाने व शुभम गालव ने इस महत्वपूर्ण सफलता पर बधाई दी एवं
आने वाली आईआईटी जेईई परीक्षा और एसएसबी के लिए शुभकामनाएं दी। लिखित परीक्षा में चयनित विद्यार्थी एसएसबी देगे और डिफेंस ऑफिसर बनने के सपने की ओर कदम बढ़ाएंगे। सस्थांन के चयनित विद्यार्थी सौम्य राज सिंह डालावत ने
अपनी सफलता का रेडिंएट के फैकल्टी को दिया व बताया कि संस्थान का स्टडी मेटेरियल व टेस्ट सीरिज उच्च स्तर का है। जिसकी वजह से हमारा एनडीए में चयन हो पाया है। रेडिएंट एकेडमी हस साल की तरह इस साल भी स्टार परीक्षा का आयोजन कर रहा है
जो कि विद्यार्थियों के लिये स्वर्णिम अवसर है। इसमें विद्यार्थियों को छात्रवृति के अलावा बहुत सारे इनाम भी है। वह इस स्तर की परीक्षा से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है।