मतदाताओ को जागरूक करने के लिए हुई मेस्कोट प्रतियोगिता

 मतदाताओ को जागरूक करने के लिए हुई मेस्कोट प्रतियोगिता

उदयपुर. डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय के निदेशक डॉ. एस.एस. सुराणा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) उदयपुर की ओर से जारी आदेश के क्रम में महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता सम्बन्धी मेस्कोट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में महाविद्यालय के एलएल.बी एवं बीए एलएल.बी के छात्र छात्राओ ने भाग लिया। प्रतियोगिता प्रात: 11 बजे प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता में विधार्थियों ने अपनी कला को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न प्रकार के मतदान जागरूकता सम्बन्धी मेस्कोट को शीट पर डिजाईन किया।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. क्षेत्रपाल सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा इस प्रकार के कार्यो को कराने का उद्देश्य युवा पीढ़ी को मतदान के प्रति जागरूक करना और अपने अधिकारों के प्रति सजग करना है।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों में से विजेता प्रतिभागीयों का चयन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एलएल.बी प्रथम वर्ष की छात्रा कपिला कुँवर, द्वितीय स्थान बी.ए.एलएल.बी प्रथम सेमेस्टर का छात्र मयूर शर्मा एवं

तृतीय स्थान बी.ए.एलएल.बी. VI सेमेस्टर के छात्र प्रिंस बम्बोरिया ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. मोहम्मद हारून छीपा, डॉ. रंजना सुराणा, मंजू कुमावत, नवनीत सोलंकी एवं मृणाली सक्सेना उपस्थित थे।

Related post