Digiqole Ad Digiqole Ad

नकली घी का गोरख धंधा बेनकाब!! मास्टरमाइंड सहित 4 गिरफ्तार

 नकली घी का गोरख धंधा बेनकाब!! मास्टरमाइंड सहित 4 गिरफ्तार

– 60% सोयाबीन, 40% पाम आयल मिलाते थे

– ब्रांडेड कंपनी के लेबल लगा के बेचते

– 5500रु प्रति टीन तक बेचते नकली घी

उदयपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने गुरूवार 23 फरवरी को धानमंडी स्थित एक मकान पर दबिश दे कर नकली घी के कारखाने का पर्दाफाश करते हुए 4 लोगो को गिरफ्तार किया है एवं भारी मात्रा में ब्रांडेड घी के पैकेट एवं घी बनाने की सामग्री जब्त की है.

धानमंडी थाना पुलिस ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गठित की गई जिला स्पेशल टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए नकली घी की फैक्ट्री के मास्टर माइंड हरीश साहू पिता नारायण लाल साहू निवासी 52 नयापुरा दिल्ली गेट, ताराचंद पटेल पिता भेरूलाल पटेल निवासी अदकालिया झाड़ोल हाल नयापुरा दिल्ली गेट, जय कुमार साहू पिता लोकेश कुमार साहू निवासी 24 तेल बाजार धानमंडी तथा कमलेश हिंगड़ पिता नेमीचंद हिंगड़ हिवासी हिरणमगरी सेक्टर 4 को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया की हरीश साहू नकली घी बनाने का मास्टर माइंड है, इसके खिलाफ पूर्व में भी नकली घी बनाने के मुकदमे दर्ज है। वहीँ ताराचंद पटेल नकली घी बनाने में हरीश साहू का सहयोगी है। जबकि जय कुमार साहू और कमलेश हिंगड़ शहर व् ग्रामीण क्षेत्रो के छोटे बड़े हलवाइयों से सम्पर्क कर नकली घी को बाजार में चलाते है।

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया की नकली घी बनाने में 60% सोयाबीन या पाम ऑयल एवं 40% डालडा घी का इस्तेमाल किया जाता है। फिर खुशबूदार बनाने के लिए घी की खुशबू वाला एसेंस डाला जाता है जिसके कारण इसकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है।

नकली घी में खाली टीन कबाड़ी व फेरी वालो से खरीद कर किसी भी ब्रांड के घी के टीन के मुंह पर लगने वाली सील, कागज़ व प्लास्टिक के कार्टून बाहर से मंगवाए जाते है। इसके बाद हरीश साहू द्वारा बनाई गई मेन्युफैक्चरिंग की फर्जी सील टीन के बाहरी कार्टून पर लगा दी जाती है। जिससे पर मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्स्पायरी डेट की जानकारी चस्पा होती है। ताकि ग्राहकों को घी के असली होने का अहसास दिलाया जा सके।

पुलिस ने बताया कि एक नकली घी का टीन के निर्माण में लगभग 1800 रूपये से 2200 रूपये तक का खर्चा आता है जबकि ग्राहक तक पहुँचते पहुँचते इसकी कीमत 5500 रूपये से 5700 रूपये प्रति टीन तक हो जाती है। दिन के करीब 15 से 20 टीन नकली घी तैयार कर शहर के विभिन्न भागो धानमंडी, कृषि मंडी आदि क्षेत्रो में भेजे जाते है।

नकली घी का वितरण टीन के अलावा एक एक किलो के छोटे पैकेट में भी किया जाता है।

पुलिस टीम : धानमंडी एसएचओ गोविन्द सिंह, सहायक उप निरीक्षक भंवरलाल, कांस्टेबल कैलाशचंद्र, रामप्रताप, सुभाष, मोहित, चालक ओमप्रकाश (सभी धानमंडी थाना) तथा जिला स्पेशल टीम प्रभारी डॉ हनवंत सिंह राजपुरोहित, साइबर सेल हेड कांस्टेबल गजराज सिंह, हेड कांस्टेबल सुखदेव सिंह, कांस्टेबल विक्रम सिंह, अनिल पुनिया, प्रह्लाद, रविंद्र, मनमोहन, विक्रम सिंह तथा चालक फ़िरोज़ शामिल है।

input UdaipurTimes

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *