उदयपुर की नेहा का एशियाई ओलंपिक क्वालीफाईर में चयन

 उदयपुर की नेहा का एशियाई ओलंपिक क्वालीफाईर में चयन

उदयपुर की कयाकिंग खिलाड़ी नेहा कुमावत का एशियाई ओलंपिक क्वालीफाईर चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया है. नेहा 5 से 7 मई तक थाईलैंड के पटाया में होने वाली चैंपियनशिप में भारत का नेतृत्व करेंगी.

नेहा ने पिछले माह भोपाल में आयोजित सेलेक्शन ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की थी.

भारतीय खेल प्राधिकरण के चीफ कोच दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि नेहा कुमावत विगत तीन वर्षो से लगातार भारतीय कयाकिंग टीम की खिलाडी के रूप में ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट तथा वर्ल्ड यूनिवर्सिटी, हंगरी, यूरोप में भाग ले चुकी है.

कोरोना महामारी के चलते 6 माह झील में अभ्यास पूर्ण रूप से बंद रहने की वजह से नेहा, कोच निश्चय सिंह चौहान एवं दिलीप सिंह चौहान के निर्देशन पर घर में ही एक्सरसाइज़ करती रही उसके बाद प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर अकेली झील में निरंतर अपना अभ्यास करती रही.

उदयपुरवाले.कॉम की तरफ से नेहा को हार्दिक शुभकामनाएं

Related post