Digiqole Ad Digiqole Ad

वॉलीबॉल में राजस्थान को रजत दिलाने में उदयपुर की चेष्टा का योगदान

 वॉलीबॉल में राजस्थान को रजत दिलाने में उदयपुर की चेष्टा का योगदान

सेंट ग्रेगोरियस सीनियर सेकंडरी स्कूल उदयपुर के कक्षा 8 की छात्रा चेष्टा खोईवाल ने नेशनल लेवल वॉली बॉल टूर्नामेंट में राजस्थान टीम से खेल रजत पदक हासिल किया.

वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित सब जूनियर छात्र-छात्रा वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता 24 से 28 फ़रवरी 2021 तक वेल्लोर तमिलनाडु में आयोजित हुई.

इस प्रतियोगिता में राजस्थान सब जूनियर गर्ल्स टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्रदान किया और भारत में राजस्थान वॉलीबॉल का नाम रोशन किया.

वॉलीबॉल कोच सुरेश चंद्र भट्ट ने बताया कि राजस्थान की गर्ल्स टीम ने पहले बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, एवं तमिलनाडु को और सेमीफाइनल में हरियाणा को 3-1 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. 28 फरवरी 2021 को राजस्थान गर्ल्स टीम का फाइनल मुकाबला पश्चिम बंगाल से हुआ जिसमे राजस्थान ने रजत पदक अपने नाम किया

संत ग्रेगोरियस स्कूल के फादर जैकब मैथ्यू, प्राचार्या प्रीति माथुर, उप प्रचार्य थॉमस वर्गीस एवं कोच सुरेश चंद्र भट्ट ने चेष्टा खोईवाल की इस उपलब्धि पर बधाई दी है। साथ में राजस्थान टीम के सभी खिलाड़ी एवं कोच को भी बधाई दी…..

“मेरा सफलता का श्रेय, मेरे कोच” – चेष्टा खोईवाल

चेष्टा बताती है कि कैसे उसने कोरोना के चलते अपने कोच सुरेशचंद्र भट्ट के दिशा निर्देशों पर ट्रेनिंग जारी रखी कोरोना काल के चलते सरकार की गाइडलाइंस की पालन करते हुए प्रैक्टिस निरंतर रखी, कभी कभी ग्राउन्ड्ल‌ बंद होने के कारण कोच सर मुझे नीमच माता मंदिर की घाटी के ऊपर चढाई करवाते थे. ऐसे 7 राउंड नीमच माता के करवाते थे फिर फतेहसागर के 5 राउंड साइकिलिंग.

लॉकडाउन में कोच सुरेश चंद्र भट्ट ने वॉलीबॉल की ऑनलाइन क्लास ली जिसमें वालीबाल के सभी प्रकार के अभ्यास कराए गए एवं सप्ताह के एक दिन शनीवार को 12 किलोमीटर क्रास कंट्री करवाते हैं.चेष्टा बताती है उनका अगला लक्ष्य आगे आने वाली प्रतियोगिता में राजस्थान के लिए स्वर्ण पदक लेना है

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *