म्युनीसीपालिटी परफॉरमेंस इंडेक्स में उदयपुर 8वे स्थान पर
उदयपुर को म्युनीसीपालिटी परफॉरमेंस इंडेक्स में देश में 8वा स्थान मिला है. शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आज जारी की गयी सूची में यह जानकारी दी गयी.
म्युनीसीपालिटी परफॉरमेंस इंडेक्स (MPI) में, देश के 111 शहरों में से 60 टॉप शहरों को जनसँख्या के आधार पर लिस्ट किया गया जिसमे 10 लाख से ज्यादा आबादी और 10 लाख से कम आबादी वाले 60 शहरों में उदयपुर को (10 लाख से कम आबादी में ) 8वा स्थान मिला, साथ ही उदयपुर का परफॉरमेंस स्कोर 47.77 रहा.
म्युनीसीपालिटी परफॉरमेंस इंडेक्स यानी स्थानीय शासन में शहरों को सर्विस, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, प्लानिंग और गवर्नेंस के फैक्टर पर आंकलन किया गया जिसमे राजस्थान से उदयपुर और अजमेर ही इसमें लिस्ट किये गए, अजमेर 41वे रैंक पर रहा.
शहरी एवं आवास मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग में इज़ ऑफ़ लिविंग इंडेक्स और म्युनीसीपालिटी परफॉरमेंस इंडेक्स 2020 आज शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह सूरी ने एक ऑनलाइन इवेंट में एनोउंस की.
10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में बेंगलुरु सबसे ज्यादा रहने लायक शहर साबित हुआ इसके बाद पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, सूरत, नवी मुंबई, कोयम्बटूर, वडोदरा, इंदौर और ग्रेटर मुंबई रहे.
10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में शिमला का नाम पहले नंबर पर रहा, इसके बाद भुवनेश्वर, सिलवासा, ककिनादा, सलेम, वेल्लोर, गांधीनगर, गुरुग्राम, दवनगिरी और तिरुचिरापल्ली रहे.
म्युनीसीपालिटी परफॉरमेंस इंडेक्स में 10 लाख से ज्यादा आबादी में इंदौर नंबर 1 रहा, इसके बाद सूरत, भोपाल, पिंपरी छिछवाड़, पुणे, अहमदाबाद, रायपुर, ग्रेटर मुंबई, विशाखापत्तनम और वड़ोदरा रहे. जबकि 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में दिल्ली का स्थान पहला रहा, इसके बाद तिरुपति, गाँधी नगर, करनाल, सालेम, तिरूप्पुर, बिलासपुर, उदयपुर, झांसी और तिरुनेलवेली रहे.