जिन स्थलों से शहर की पहचान, गंदगी से नहीं बिगड़े उनकी शानः जिला कलक्टर

 जिन स्थलों से शहर की पहचान, गंदगी से नहीं बिगड़े उनकी शानः जिला कलक्टर
  • जिला कलक्टर ने अलसुबह किया फतहसागर की पाल और स्वरूपसागर का निरीक्षण
  • सफाई एवं जन सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
  • झीलों में गंदगी फैलाने वालों पर कार्यवाही की हिदायत

शहर की शान कहे जाने वाले प्रमुख पर्यटक स्थलों की सफाई व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूर्णतया गंभीर है। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने रविवार सुबह यूडीए और नगर निगम की टीम के साथ फतहसागर की पाल और स्वरूपसागर का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने झील में गंदगी फैलाने वाले होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

जिला कलक्टर पोसवाल रविवार सुबह फतहसागर की पाल स्थित काला किवाड़ पहुंचे। यहां से नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, यूडीए सचिव राजेश जोशी, नगर निगम अधिशासी अभियंता शैलबाला, सत्यनारायण शर्मा सहित अन्य अधिकारियों की टीम के साथ पैदल रवाना हुए।

झील में जलकुंभी निकालने के कार्य का निरीक्षण करते हुए दिशा-निर्देश दिए। मोती डूंगरी, बोटिंग बुकिंग पॉइंट, बम्बईया बाजार, मुख्य पाल आदि स्थलों पर आमजन और पर्यटकों की अधिक आवाजाही के मद्देनजर सफाई को लेकर विशेष प्रबंधन के निर्देश दिए। पिछली विजिट में दिए निर्देशों की पालना को लेकर भी जानकारी ली। पाल के दोनों छोर पर बने जनसुविधा स्थलों का भी निरीक्षण कर नियमित सफाई को लेकर की गई व्यवस्था की जानकारी ली।

इसके पश्चात कलक्टर पोसवाल टीम के साथ स्वरूपसागर नई पुलिया पर पहुंचे। वहां सड़क किनारे गंदगी और निर्माण सामग्री का मलबा देखकर नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन में शहरवासी और पर्यटकों का इस रूट से आवागमन रहता है। उन्होंने तत्काल सफाई कराने तथा नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि झीलों से उदयपुर शहर की पहचान है। गंदगी से उनकी शान नहीं बिगड़नी चाहिए। इसके लिए सभी को सामूहिक रूप से जिम्मेदारी समझनी होगी। झील में गंदगी फैलाने वाले होटल-रेस्टोरेंट संचालकों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए।

उल्लेखनीय है कि पर्यटक स्थलों खास कर फतहसागर की पाल पर सफाई व्यवस्था को लेकर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने गत 20 अक्टूबर को दौरा कर दिशा-निर्देश दिए थे। उस दौरान नियमित निरीक्षण की बात कही थी। रविवार को उसी के फॉलोअप के तौर पर जिला कलक्टर ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Related post