उदयपुर केटरिंग डीलर समिति का शपथ ग्रहण समारोह: कमल अध्यक्ष, नरेश सचिव

 उदयपुर केटरिंग डीलर समिति का शपथ ग्रहण समारोह: कमल अध्यक्ष, नरेश सचिव

उदयपुर केटरिंग डीलर्स समिति की वर्ष 2023-25 की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शोभागपुरा स्थित सोलिटीयर रिसोर्ट में संपन्न हुआ।

सामरोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी वीरेंद्र बापना,शपथ प्रदाता चैंबर ऑफ़ कॉमर्स अध्यक्ष पारस सिंघवी ने नवीन कार्यकारिणी के रूप में अध्यक्ष कमल गुर्जर,  सचिव नरेश बंदवाल, उपाध्यक्ष पन्नालाल धाबाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनू खंडेलवाल, सह सचिव विनोद बंदवाल सहित कार्यकारिणी और सदस्यों को पद की शपथ दिलाई।

सामरोह में समिति अध्यक्ष कमल गुर्जर ओर सचिव नरेश बंदवाल ने कहा कि समिति के सदस्यों, शादी- ब्याह, मांगलिक कार्यो में काम करने वाले सभी लोगो के साथ समिति का सहयोग है। 

पदाधिकारियों ने कहा कि कई बार देर रात आयोजन से निकलते हुए सड़को पर हमारे कर्मचारियों को, लेबर को यहां तक कि व्यापारियों को भी पुलिस द्वारा रोका जाता है। व्यापारी बंधु, बाहर के हलवाई, लेबर आदि समझ नही पाते की आधी रात को पुलिस के इस सख्त रवैये के सामने वो क्या करें, ऐसी  स्तिथियों से निपटने के लिए समिति के पदाधिकारी मंथन कर प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर इसका कोई रास्ता निकलवाने का प्रयास करेंगें।

समारोह को कोटा कैटरर्स डीलर समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सिंहल, हाड़ौती हलवाई कैटरर्स एसोसिएशन कोटा अध्यक्ष अन्नू अग्रवाल, विपिन मारवाड़ी, उदयपुर गार्डन एसोसिएशन अध्यक्ष देवनारायण धाबाई, समाज सेवी धर्मेंश नवलखा, उदयपुर किराया महासंघ पदाधिकारी अर्जुन खोखावत एवं तुलसीराम माली ने भी संबोधित किया, इस दौरान होटल टेंट, लाइट, केटरिंग, साउंड आदि एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related post