दीपावली विशेष अभियान जारी, अवधि पार खारी नष्ट
दीपावली त्यौहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलावटखोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है
आयुक्त खाध सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर शिव प्रसाद नकाते एवं डां शंकर . एच. बामणिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उदयपुर के निर्देश अनुसार आज खाध सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता द्वारा ग्रामीण क्षेत्र कोटडा, देवला, एवं मजावडी का दोरा कर निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्यवाही की।
खाध सुरक्षा अधिकारी द्वारा कोटडा सि्थि्त मैसर्स- माँ चामुण्डा जोधपुर मिष्ठान भंडार से लड्डू का नमूना जांच हेतु लिया एवं यहाँ 24 पैकेट खारी के अवधी पार पाये गये जिनको मौके पर नष्ट कराये गये तथा दुकानदार को साफ-सफाई रखने, अवधी पार सामग्री नहीं बेचने एवं सही व गुणवत्तापूर्ण सामग्री काम में लेने हेतु पाबंद किया।
कार्यवाही की भनक लगते ही खाध वस्तु बेचने वाले सभी दुकानदार अपनी दुकान बंद कर चले गये। इसके बाद टीम ने देवला सि्थि्त मैसर्स- जीवन सिंह भैरू सिंह से चायपत्ती का तथा मैसर्स-महादेव मिष्ठान भंडार से मावा पेडा एवं मजावडी स्थित मैसर्स- विष्णु होटल एवं रेस्टोरेंट से दही का नमूना जांच हेतु लेकर प्रयोगशाला भिजवाये गए हैं। वहाँ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दल में अशोक कुमार गुप्ता,दिनेश सैन, सुरेश राव शामिल रहे। दीपावली विशेष अभियान के तहत दुध, पनीर, खोया, घी, तेल, डाॢई – फूड्स, मसाले, मिठाई, नमकीन पर विशेष रूप से निगरानी की जाएगी । अभी तक अभियान में 4 दिनों में 20 नमूने लिए जा चूके है। लैब से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जावेगी।
कोई भी नमूना सब स्टैण्डर्ड पाये जाने पर खाध सुरक्षा एवं मानक अधिनियम – 2006 के अनुसार 5 लाख रुपये तक, मिसब्राण्ड पाये जाने पर 3 लाख रुपये तक, अनसेफ पाये जाने पर 6 माह से लेकर आजीवन कारावास एवं 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है। अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा मिलावटीयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी।