अवैध पिस्टल के साथ 2 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

 अवैध पिस्टल के साथ 2 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

अम्बामाता थाना पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटरो को एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी डॉ हनवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आसूचना व तकनीकी सहयोग से कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के दो हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद ईस्माईल उर्फ मन्नु उर्फ बडा मेवाती निवासी धोली मगरी, मल्ला तलाई और मोईन खान उर्फ मच्छी निवासी जरीना नगर, खांजीपीर को एक अवैध पिस्टल मय एक जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया.

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने पिस्टल सज्जाद सराडी व उनके भाईयों से आपसी रंजिश के चलते लेकर आये थे। मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

टीम सदस्यः- डाॅ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी, अम्बामाता, तुलसीराम उ.नि.कांस्टेबल श्रवण कुमार (विशेष भूमिका), अलोक कुमार (विशेष भूमिका), कपिल, पप्पू कुमार, लोकेश रायकवाल साईबर सैल, उदयपुर।

Related post