अब सीवर हॉल में नहीं उतरेंगे सफाईकर्मी, निगम में आई ‘बेंडीकूट रोबोटिक मशीन’

 अब सीवर हॉल में नहीं उतरेंगे सफाईकर्मी, निगम में आई ‘बेंडीकूट रोबोटिक मशीन’

लेकसिटी में अब सीवर हॉल की सफाई के लिए सफाईकर्मियों को सीवर हॉल में नहीं उतरना पड़ेगा। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना अंतर्गत निगम को सीवर मैन होल की सफाई हेतु दो बेंडीकूट रोबोट मिले है, जिसकी लागत 80 लाख रूपए है। राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा इसका लोकार्पण रविवार को किया जाएगा।

इस रोबोटिक मशीन द्वारा सीवरेज में किसी प्रकार की पड़ी हुई गंदगी को आसानी से बाहर निकाला जा सकेगा।
न्यूमैटिक पावर से लैस और रिमोट से चलने वाले इस रोबोट को साल 2018 में विकसित किया गया था। जिसके बाद कई शहरों में इसका उपयोग पालिका व निगम द्वारा किया जा रहा है और अब उदयपुर को भी इसकी सौगात मिल गई है।

‘बैंडीकूट’ एक मकड़ी के आकार का रोबोट है जो न्यूमैटिक पावर से लैस और रिमोट चालित 50 किलो वजनी इस मशीन को सीवर के मेनहोल में उतारा जाता है और इसकी रोबोटिक आर्म 360 डिग्री कूे कोण पर घूमते हुए सीवर में पड़े कचरे को साफ करती है।

न्यूज़ – लतीफ़ लेकसिटी

Related post