मकर संक्रांति पर्व पर गूंजा – “सितोलिया”

 मकर संक्रांति पर्व पर गूंजा – “सितोलिया”

उदयपुर।। मकर संक्रांति पर्व पर सेक्टर 3 स्थित अनुष्का ग्रुप द्वारा सभी विद्यार्थियों के लिए सितोलिया खेल का आयोजन किया गया । जिसमें संस्थान के सचिव श्री राजीव सुराणा के साथ ही सभी फैकल्टी, स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने पूरे जोश एवं उत्साह से भाग लिया। श्री राजीव सुराणा ने सभी को मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएं दी एवं जीवन में खेल का महत्व बताया और यह पर्व मनाने का कारण भी बताया । 

संस्थान के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा ने मकर संक्रांति पर्व पर सभी को बधाई देते हुए इस पर्व की पौराणिक महत्त्व को समझाते हुए बताया की पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन  ही गंगा जी भागीरथ के पीछे – पीछे चलकर कपिल मुनि के आश्रम से होकर सागर में जा मिली थी। मान्यता यह भी है की इस दिन यशोदा ने श्रीकृष्ण को प्राप्त करने के लिए व्रत किया था। एक और कारण यह भी माना जाता है कि सूर्य, धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं इसलिए यह पर्व मनाया जाता हैं एवं उत्तरायण के रूप में देशभर में धूमधाम से मनाया जाता हैं। 

इस अवसर पर संस्थान से भूपेश परमार, राहुल लोढ़ा, प्रणय जैन, विपिन सरोहा, ध्रुव टांक, मीनल शर्मा, हर्षिता चौहान, प्रवीण सुथार, विनीता माली, गिरजा सालवी, प्रेम पटेल, रिया चौहान आदि उपस्थित थे।

Related post