उदयपुर मे फिर कोरोना ब्लास्ट: ब्लाइंड स्कूल के 25 बच्चे और स्टाफ पॉजिटिव
उदयपुर 5 मार्च | उदयपुर के लिए बेहद परेशान करने वाली खबर, अम्बामाता स्थित प्रज्ञा चक्षु अंध विद्यालय के करीब 25 बच्चे और 3 टीचिंग स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए है.
सूचना मिलते ही ज़िला कलक्टर चेतन देवड़ा और जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ दिनेश खराड़ी मौके पर पहुँचे एवं स्कूल एवं होस्टल का निरीक्षण किया.
सीएमएचओ डॉ खराड़ी ने बताया कि 80 बच्चे और 20 स्टाफ की सैंपलिंग हुई थी जिसमें 25 बच्चे और 3 स्टाफ संक्रमित पाए गए. इससे पहले एक टीचर की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.
अभी 16 लोगो की सैंपलिंग बाकी है जिनमे 9 बच्चे है और स्टाफ है।उदयपुर में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट से प्रशासन कि चिंता बढ़ा दी है, साथ ही जिस तरह आम जनता में लापरवाही देखने को मिल रही है, उससे परिणाम घातक हो सकते है।