फतहसागर में मिली लापता महिला की लाश
उदयपुर, 7 मार्च | आज रविवार को फतहसागर झील में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी.मृतका की पहचान सोसर कुंवर, पत्नी भैरू सिंह देवड़ा निवासी नीमच खेड़ा के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर अम्बामाता पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बाहर निकाल शिनाख्ती की कार्यवाही की.
पुलिस के अनुसार मृतका एक दिन पहले ही घर से निकल कर लापता हो गयी थी जिसके बाद परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी.मृतका के पैरों पर पत्थर बंधा हुआ मिला, पुलिस हर पहलू से जांच में जुट गई है.