स्पर्श हॉस्पिटल पर फ्री हेल्थ कैम्प आयोजित
स्पर्श वूमेन हॉस्पिटल और रोटरी क्लब मीरा, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निशुल्क गायनिक कैंप एवम फ्री pap test ( गर्भाशय कैंसर की जांच),बीपी ,BMI calculation , शुगर की जांच की गई.
72 महिलाओं निशुल्क जांच और स्वास्थ्य संबंधित परामर्श दिया गया.
स्पर्श वूमेन हॉस्पिटल की निदेशक एवम वर्ष स्त्री रोग विशेषज्ञ, लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवम निसंतानता विशेषज्ञ डॉ मोनिका शर्मा ने बताया कि गर्भाशय के मुख का कैंसर भारत में महिलाओं का सबसे प्रमुख कैंसर है pap test से इसकी स्क्रीनिंग संभव है.
डॉ मोनिका शर्मा ने कहा कि इससे ना सिर्फ इसकी जांच बल्कि समय पर इलाज शुरू होने से इस कैंसर से पूरी तरह मुक्त भी हुआ जा सकता है, इस मौके पर स्पर्श हॉस्पिटल की टीम के साथ साथ रोटरी मीरा के पदाधिकारी एवम अन्य सदस्य उपस्थित थे.