उदयपुर के अमिल अली का नेशनल लेवल वुशु टूर्नामेंट में सलेक्शन


उदयपुर, 9 मार्च | कोटा में हुई तीन दिवसीय स्टेट लेवल वूशु टूर्नामेंट में उदयपुर के बॉक्सर अमिल अली ने गोल्ड मैडल जीता है.
इस जीत के साथ ही आमिल का चयन नेशनल लेवल में हो गया जिसमे वे उदयपुर के अकेले खिलाड़ी है जो राजस्थान को रिप्रजेंट करेंगे.
नेशनल लेवल टूर्नामेंट हरियाणा में आयोजित होगी.राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद एंव अंतराष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि आमिल ने स्टेट लेवल पर गोल्ड जीता, इस टूर्नामेंट में उदयपुर का यह एक इकलोता गोल्ड है. अब आमिल नेशनल में खेलेंगे.
केंद्रीय विद्यालय (के वी) के कक्षा 11 के स्टूडेंट आमिल अली, केवी की इंटर स्कूल बॉक्सिंग में भी गोल्ड मेडलिस्ट है.