जेईई मेन: रेडियेंट एकेडमी के तुषार उदयपुर में टॉप

 जेईई मेन: रेडियेंट एकेडमी के तुषार उदयपुर में टॉप

उदयपुर 10 मार्च | द रेडियेंट एकेडमी के विद्यार्थियों ने जेईई मेन फरवरी 2021 के परिणामों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

तुषार तलेसरा (एमडीएस स्कूल) ने सर्वाधिक 99.95 परसेन्टाइल हासिल कर उदयपुर शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, तुषार ने गणित विषय में 100 परसेन्टाइल अंक प्राप्त किए हैं।

तुषार के साथ साथ द रेडियन्ट एकेडमी के कुल 23 विद्यार्थियों ने 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इन चयनित विद्यार्थियों में निभ्रान्त वैष्णव (एमडीएस स्कूल) ने 99.88 परसेन्टाइल प्राप्त कर उदयपुर शहर में द्वितीय स्थान एवं साहिल सैफी (एमडीएस स्कूल) ने 99.85 परसेन्टाइल अंक प्राप्त उदयपुर शहर में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

द रेडियेंट एकेडमी के आॅपरेशन्स हेड डाॅ. मोहित वाधवानी ने बताया कि जेईई मेन फरवरी 2021 के उदयपुर शहर के टाॅप 10 में सभी विद्यार्थी रेडियेंट एकेडमी के हैं। इन विद्यार्थियों में कुल 54 विद्यार्थियों ने 95 परसेन्टाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जो कि समस्त उदयपुर संभाग में सर्वश्रेष्ठ है। संस्थान के कुल 86 विद्यार्थियों ने 90 परसेन्टाइल से अधिक अंक प्राप्त कर उदयपुर शहर को गौरवान्वित किया है।

उल्लेखनीय है कि जेईई-मेन के प्रथम चरण की परीक्षा 24 से 26 फरवरी 2021 को आॅनलाइन माध्यम से पूरे भारतवर्ष के 322 शहरों में आयोजित की गई थी एवं इसके अलावा 9 अन्य शहरों (भारत के बाहर) पर आयोजित की गई जिसमें कोलम्बो, दोहा, दुबई, सिंगापुर आदि थे। जिसके अन्तर्गत कुल 6.52 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।

यह परीक्षा पहली बार 13 भाषाओं में आयोजित करवाई गई थी जिसमें अंग्रेजी, हिन्दी, गुजराती, बंगाली, मलयालम, मराठी प्रमुख है। उल्लेखनीय है कि जेईई मेन 2021 में कुल 4 चरणों में आयोजित किया जा रहा है। जिसका दूसरा चरण मार्च के दूसरे सप्ताह में, तृतीय चरण अप्रैल के अंतिम सप्ताह में एवं चैाथा व अंतिम चरण मई के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जायेगा।

इस अवसर पर विशेष अभिनन्दन समारोह भी आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत चयनित विद्यार्थियों को संस्थान के निदेशक नितिन सोहाने, कमल पटसारिया, जम्बू जैन एवं उपेन्द्र सिंह, दिलीप जैन, अंकित कुमार, नंदलाल सेपट ने इस महत्वपूर्ण सफलता पर बधाई दी एवं उनको जेईई मेन के अगले चरण एवं उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएंे भी दी।

Related post