केवड़े की नाल में लगे पिजरों में फसे 2 पैंथर
उदयपुर जिले की केवड़े की नाल में देर रात को दो पैंथर वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरो में कैद हो गए, संभावना है कि इनमें से एक पैंथर ने हाल ही में एक 4 वर्षीय बालिका का शिकार कर लिया था.
जानकारी के अनुसार वन विभाग के सीनियर अधिकारी मुकेश सैनी (डीसीएफ) की टीम द्वारा पैंथर को पकड़ने के लिए केवड़े की नाल में पिंजरे लगाए गये थे.
पैंथर के कैद होने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी.
जानकारी के अनुसार पकड़े गए पैंथर में एक नर है और एक मादा है. वन विभाग के साथ मेडिकल भी मौके पर है पैंथर्स की जाँच आदि करके सुरक्षित स्थानों पर छोड़ दिया जाएगा.