कारपेंटर ने कॉलेज के हॉस्टल में की आत्महत्या

 कारपेंटर ने कॉलेज के हॉस्टल में की आत्महत्या

कारपेंटरी का काम करने वाले एक 18 वर्षीय युवक ने पैसिफिक कॉलेज उमराडा के हॉस्टल में फांसी लगा कर आत्महत्या करली, मृतक कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य में बतौर कारपेंटर काम करता था.

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान फैज़ान खान पिता सईद खान निवासी पिंडवाड़ा के रूप में हुई हैं.

फैज़ान अन्य लेबर के साथ उदयपर में काम के सिलसिले से आया था. वह कल ही अपने घर से उदयपुर लौटा था.

पुलिस के अनुसार, मृतक फैजान ने तीसरी मंजिल पर बने कमरे में जा कर फंसी लगा ली. घटना बुधवार रात की हैं.

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को मोर्चारी शिफ्ट किया जिसका पोस्टमार्टम कर गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस का कहना हैं कि मौके से कोई सुसाइड नोट नही मिला ना ही अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता लग पाया हैं।
……

Sohail Khan

Related post