चलती स्कूटी में लगी आग, बाल बाल बचा युवक
उदयपुर के पटेल सर्कल पर आज चलती हुई स्कूटी में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया हालांकि चालक इस हादसे में बाल बाल बच गया.
जानकारी के अनुसार स्कूटी चालक नीरज मेघवाल निवासी गोवेर्धन विलास झिनी रेत इलाके में एक क्लिनिक पर काम करता हैं, शनिवार सुबह जब वह अपने घर से क्लिनिक जाने के लिए अपनी स्कूटी पर निकला तो पटेल सर्कल पर पहुँचने पर उसकी गाड़ी में अचानक से आग लग गई।
आग लगने से स्कूटी पूरी तरह से जल गयी
फोटो: कमल वसीटा, न्यूज़: सोहैल खान