Digiqole Ad Digiqole Ad

महावारी के लिए जागरूकता अभियान “नारीत्व” का शुभारम्भ

 महावारी के लिए जागरूकता अभियान “नारीत्व” का शुभारम्भ

विश्व स्वास्थ्य दिवस, के उपलक्ष्य में गुरूवार 7 अप्रेल 2022 को अशोका ग्रीन में ’अंकुरम युथ फाउण्डेशन’ की अध्यक्ष डॉ गरिमा माथुर ने अभियान “नारित्व”  का शुभारम्भ किया ।

डॉ गरिमा माथुर ने बताया कि इस अभियान का उद्धेश्य महिलाओं में महावारी के लिए जागरूकता फैलाना हैं तथा बायोडिगे्रडेबल सेनैटरी पेड्स का उपयोग कर पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करना है।

इस कार्यक्रम के अवसर पर अकुंरम संस्था ने उदयपुर की कम्पनी रेकाॅन केयर के सहयोग से ’पेड् बैंक’ का निर्माण किया हैं जिसका उद्धेश्य अधिकतम ग्रामीण महिलाओ व बच्चियों को माहवारी जागरूकता के साथ मुफ्त में बायोडिग्रेडेबल पेड्स का वितरण करना हैं।

इस अभियान के द्वारा अगले 45 दिनो में 25,000 ग्रामीण व जरूरतमंद महिलाओ को लाभंावित करने का लक्ष्य रखा गया है, जो रिकाॅन केयर कम्पनी अपनी उत्पादो की बिक्री का निश्चित प्रतिशत ’पेड् बैंक’ में डालकर इस अनुदान राशि के द्वारा पुर्ण करने का प्रयास करेगीं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियो के रूप में महिला एवं बाला विकास की नेशनल वाइस चेयरपर्सन तथा भारतीय विकास परिषद् की नेशनल प्रोजेक्ट सदस्य  श्रीमति राजश्री गाॅधी व जी बी एच अमेंरिकन हाॅस्पिटल में अपनी सेवाएॅ दे रही गायनोलाॅजिस्ट डाॅ. स्मिता बाहेती नें सम्मिलित हो इस अभियान का शुभारम्भ किया।

अंकुरम युथ फाउण्डेशन की इस पहल पर डाॅ. गरिमा माथुर एवं रेकाॅन केयर टीम से विदुषी यादव, अंकित गंागावत, ओम श्रीमाली द्वारा सभी से इस अभियान में अपना सहयोग देने की अपील की गई हैं।  

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *