अपने ही दोस्त के पिता से 50 लाख की फिरौती मांगने के आरोप दो गिरफ्तार

 अपने ही दोस्त के पिता से 50 लाख की फिरौती मांगने के आरोप दो गिरफ्तार

प्रतापनगर थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी व्यवसाई से फ़ोन पर 50 लाख रूपये फिरौती मांगने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि प्रतापनगर के ढीकली रहट वाली निवासी जीवनदास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 27 मार्च की शाम उसके मोबाईल पर अज्ञात व्यक्ति का धमकी भरा कॉल आया और पाचास लाख की डिमांड की नहीं तो जान से मारने की धमकी दी. प्रार्थी ने डर के मारे दो दिन का समय माँगा, इस बीच आरोपी लगातार व्हाट्सएप और कॉल कर धमकी देते रहे.  

एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अषोक कुमार व पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पुर्व जरनैल सिंह के सुपरविजन में प्रतापनगर थानाधिकारी दर्शन सिंह के नेत्रत्व में टीम का घठन कर अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई.

गुप्त तंत्र और तकनिकी सहयोग से पुलिस ने अभियुक्त नरेन्द्र कुमार उर्फ बन्टी निवासी गांव नीचला, माण्डवा, कल्याणपुर, ऋषभदेव व अभिजीत उर्फ अभी निवासी गांव बडला, खैरवाडा, उदयपुर हाल किरायेदार दुर्गा काॅलोनी, नीमचमाता स्कीम, अम्बामाता, उदयपुर को डिटेन कर पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगणो द्वारा प्रार्थी को फोन व मैसेज कर 50 लाख रूपयों की फिरोती मांगना स्वीकार किया।

वारदात का तरीका

अभियुक्त अभिजीत उर्फ अभी व प्रार्थी जीवनदास उर्फ राजु दास का पुत्र यशवन्त आपस में मित्र है। इसके चलते अभियुक्त अभिजीत प्रार्थी के घर पर आता जाता रहता था। प्रार्थी प्रोपर्टी का काम करता हैं और पैसा वाला हैं, यह अभिजीत जानता था।

प्रार्थी की पूरी जानकारी और मोबाईल नम्बर उसके पास थे. अभिजीत ने अपने दोस्त नरेन्द्र उर्फ बन्टी के साथ मिलकर प्रार्थी से फिरोती मांगने की योजना बनायी और बंन्टी से प्रार्थी को फोन करवाया।

अगर अभिजीत प्रार्थी को फोन करता तो उसकी आवाज प्रार्थी पहचान जाता इसलिए अभिजीत ने फोन नहीं किया और अपने दोस्त नरेन्द्र उर्फ बन्टी से प्रार्थी जीवनदास को फोन करके 50 लाख रूपयों की फिरोती की मांग की और फिरोती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। दोनों ने प्रार्थी को निरन्तर तीन चार दिन तक धमकी देते रहे ।

पुलिस टीम: इन्द्रजीत परमार उ नि, हेड कांस्टेबल लाल सिंह, कांस्टेबल अचलाराम, नागेन्द्र सिंह, अनिल (थाना परसाद)

Related post